Chapter 4: Doctor-Patient

Segment 2

Objectives:

At the end of this segment, students will learn how to

  1. Express about their daily routines in details
  2. Explain about their diet
  3. Explain their health issues and its reasons
  4. Show opinion and give suggestions
  5. Narrate and describe in major time frames
  6. Use of idioms and expressions
  7. Use of advanced grammatical constructions

Activity 1: Watch and Listen

Instructions: Watch and listen to the following conversation and sub-vocalize it. Vocab list is given below.

Time: 2:34-3:38

डाक्टर: उसमान आपकी डाएट कैसी है ?

मरीज़: डाक्टर साहब, मैं यहाँ पर अकेला रहता हूँ, अपने घर से दूर । इसलिये मुझे खाने का कभी-कभी बहुत मसला होता है । सुबह के वक़्त जल्दी में कुछ खाना ही नहीं होता है । दोपहर को कुछ जूस पी लिया, मफ़िन खा लिया और फिर शाम को जाकर खाना खाता हूँ ।

डाक्टर: खाना आप घर का खाते हैं या बाहर का ?

मरीज़: कभी घर का खाना खाता हूँ और कभी बाहर का ।

डाक्टर: देखो उसमान, रिपोर्ट के मुताबिक़ आपमें कैल्शियम की बहुत ज़्यादा कमी है । आपने रोज़मर्या की ज़िन्देगी और खाने पीने की जो रूटीन बताई है । वह आपकी सेहत के लिये बिलकुल अच्छी नहीं है । आप सुबह का नाश्ता नहीं करते । आप कोशिश कीजिये कि सुबह कुछ नहीं तो कम से कम एक सेब और एक गिलास दूध पीकर क्लास में जायें । देखें, आपका जब पेट भरा होगा तब दिमाग भी फ्रेश रहेगा । और क्लास में इन्सट्रक्टर के लेक्चरस भी अच्छी तरह समझ में आयेंगे ।

Vocabulary List 1

Hindi

आपकी डाएट

अकेला

घर से दूर

कभी-कभी

मसला/ समस्या

सुबह के वक़्त

जल्दी में

कुछ खाना ही नहीं

जूस पी लिया

मफ़िन खा लिया

शाम को जाकर

घर का खाना

बाहर का खाना

रिपोर्ट के मुताबिक़/अनुसार

कैल्शियम की बहुत ज़्यादा कमी

रोज़मर्या की ज़िन्देगी

खाने पीने की रूटीन

सेहत के लिये

सुबह का नाश्ता

कोशिश कीजिये

कम से कम

एक गिलास दूध

पेट भरा रहेगा

दिमाग भी फ्रेश रहेगा

इन्सट्रक्टर के लेक्चरस

English

Your diet

Alone

Away from home

Sometimes

Problem

Morning time

In a hurry

Not even any food

Would drink juice

Would eat muffin

By evening

Home food

Food from outside

According to the report

A lot of calcium deficiency

Daily life

Eating routine

For health

Breakfast

Please try

At least

One glass milk

Full stomach

Mind will also be fresh

Instructor’s lectures

Activity 2: Circle the Correct Answer

Instructions: Listen to the following questions regarding Usman and Doctor’s conversation and circle the correct answers.

१- उसमान अपनी डाएट के बारे में कहता है कि वह ---

(क) अकेला रहता है, खाना बनाने की आदत नहीं है । इसलिये हमेशा बाहर किसी रेस्टोरांट का खाना खाता है ।

(ख) दोपहर को जूस पीता है, कभी कुछ मफ़िन खा लेता है और फिर शाम को ही जाकर घर का खाना खाता है ।

(ग) अपने दोस्तों के संग कभी घर में खाना बनाकर खाता है तो कभी बाहर का खाता है ।

 

२- अकेले रहने के कारण उसमान को -----

(क) अनेक परेशानियाँ उठानी पड़ रही है । खाने-पीने का तो मसला नहीं होता लेकिन घर के सारे काम-काज खुद को करना पड़ता है ।

(ख) खाने-पीने का बहुत मसला होता है । सुबह के समय जल्दी उठकर जाना होता है इसलिये खाने-पीने का ध्यान कभी-कभी नहीं रख पाता ।

(ग) सही तरीके का स्वस्थ भोजन के बदले माफ़िन बगैरह दिन में खाता है और शाम को ही घर का खाना खाता है ।

 

३- उसमान के सुबह से शाम तक के खाने-पीने की विधि ----

(क) सुबह के वक्‍त में कुछ खाना ही नहीं होता है लेकिन दोपहर को वह अच्छे तरीके से सही खाने पर हमेशा ध्यान देता है ।

(ख) सुबह और दोपहर को कुछ खाने का समय नहीं मिलता । कभी मफ़िन खा लेता है तो कभी कुछ और। लेकिन हां, शाम को जाकर वह खाना खाता है ।

(ग) सुबह के वक़्त जल्दी में कुछ खाना नहीं होता । दोपहर को कुछ जूस पी लेता है तो कभी मफ़िन खा लेता है और फिर शाम को जाकर खाना खा पाता है ।

 

४- हमें पता चलता है कि उसमान अपने खाने-पीने के चुनाव के मामले में बहुत गैर जिम्मेदार है, क्योंकि ---

(क) उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह हमेशा बाहर का खाना खाता रहता है ।

(ख) सुबह बिना खाये दोपहर को कभी केवल जूस और कभी मफ़िन लेता है । फिर जाकर के शाम को खाना खाता है ।

(ग) कभी घर का खाना खाता है और कभी बाहर का जो स्वास्थ्य के लिये सही नहीं है ।

 

५- डाक्टर ने उसमान के ब्लड रिपोर्ट के अनुसार कहा ---

(क) डाक्टर ने कहा, रिपोर्ट के मुताबिक़ उसमें कैल्शियम की बहुत ज़्यादा कमी है ।

(ख) डाक्टर ने कहा, रिपोर्ट के मुताबिक़ उसमें कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन की बहुत कमी हो गयी है ।

(ग) डाक्टर ने कहा चूंकि वह सुबह का नाश्ता नहीं करता इसलिये कैल्शियम की कमी हो गयी है ।

 

६- उसमान को डाक्टर से मिलनेवाले परामर्शों में से निम्नलिखित कौन सा परामर्श शामिल नहीं था ?

(क) सुबह से शाम तक के खाद्य पदार्थ पर विशेष रूप से ध्यान दें और शाम के समय हल्का आहार ग्रहण करें ।

(ख) सुबह कुछ नहीं तो कम से कम एक सेब खायें और एक गिलास दूध पीकर क्लास में जायें ।

(ग) सुबह अगर खा नहीं पाते तो दोपहर के समय नियमित रूप से संतुलित भोजन ग्रहण करें ।

Activity 3: Comprehension Questions

Instructions: Listen to the following comprehension questions and give the answers in complete Hindi sentences.

१ जब डाक्टर ने उसमान को अपनी डाएट के बारे में पूछा तो उसका जवाब क्या था ?

२ उसमान ने अपने दैनिक जीवन के खाने-पीने की जो सूची बताई है, उसके अनुसार उसके सुबह, दोपहर और शाम के खान-पान का एक ब्योरा दीजिये ।

३ ब्लड टेस्ट करवाने के बाद डाक्टर को उसमान के स्वास्थ्य सम्बन्धी जो रिपोर्ट मिली थी उसके आधार पर उन्होंने उसमान से क्या कहा ?

४ उसमान को डाक्टर से कैसी सलाह मशवरा मिली ?

५ क्लास में उसमान जिन कुरसियों पर बैठता है वे कैसी और किस किस्म की हैं ?

Activity 4: Watch and Listen

Instructions: Watch and listen to the following conversation and sub-vocalize it. Vocab list is provided below.

Time: 3:38-5:02

डाक्टर: मुझे यह बतायें कि क्लास में आप जिन कुरसियों पर आप बैठते हैं वे कैसी और किस किस्म की हैं ?

मरीज़: ज़्यादातर प्लास्टिक की कुरसियाँ होती हैं । और मैं जिस लेब में काम करता हूँ वहाँ की कुरसियाँ बिलकुल ही आरामदेह नहीं हैं और वहाँ कमर झुकाकर बैठना पड़ता है ।

डाक्टर: सबसे पहले मैं आपको यह बताऊँगा कि आपका जो बैठने का अन्दाज़ है वह बदलना होगा । आप कमर बिलकुल सीधी करके बैठें और कमर ९० डिग्री पर होनी चाहिये । मैं आपको कमर का एक्सरे करवाने के लिये दे रहा हूँ । वह करवा लीजिये और रिपोर्ट लेकर मेरे पास आइयेगा ।आप कैम्पस से कितनी दूर रहते हैं ?

मरीज़: यहाँ से तकरीबन दस मिनट की दूरी पर ।

डाक्टर: देखिये उसमान, आपके शेडयूल से पता चलता है कि आप वरज़िश (व्यायाम) बिलकुल नहीं करते । मैं आपके लिये कारमाइकिल जीम का शेडयूल प्रींट कर रहा हूँ । यहाँ पर कैम्पस में फ्री योगा की क्लासिज़ होती हैं जो आपकी ज़हनी सकुन और ज़िस्मानी तनाव घटाने के लिये काफ़ी अच्छी रहेगी । आप एक स्टूडेंट हैं इसलिये आपको जिस्मानी और ज़हनी तौर पर तनावमुक्त होना चाहिये । इसके लिये मैं आपको मशवरा दे रहा हूँ कि आप इन फ्री योगा क्लासिज़ जाएँ ।

 

Vocabulary List 2

Hindi

किस किस्म की

ज़्यादातर

प्लास्टिक की कुरसियाँ

बिलकुल ही आरामदेह नहीं

कमर झुकाकर

बैठना पड़ता है

सबसे पहले

बैठने का अन्दाज़

बदलना

कमर बिलकुल सीधी

सीधी करके बैठें

९० डिग्री पर

कमर का एक्सरे

करवा लीजिये

कैम्पस

तकरीबन

दस मिनट की दूरी

पता चलता है

वरज़िश (व्यायाम)

कारमाइकिल जीम

फ्री योगा की क्लासिज़

ज़हनी सकुन

ज़िस्मानी तनाव

तनाव घटाने के लिये

ज़हनी तौर पर

तनावमुक्त

होना चाहिये

इसके लिये

मशवरा

क्लासिज़ जाएँ

English

What kind of

Mostly

Plastic chairs

Not quite comfortable

By leaning forward

Have to sit

First of all

Style of sitting

To change

Keep Waistline straight

Sit straight please

At 90 degree

Waist X-ray

Get it done

Campus

Approximately

Ten minute distance

It shows

Exercise

Carmichael gym

Free yoga classes

Mental/Internal peace

Physical stress

To reduce stress

Mentally

stress free

Should be

For that

Suggestion

Go to classes please

Activity 5: Comprehension Questions

Instructions: Listen to the following comprehension questions and write the answers in complete Hindi sentences. Students can ask the questions to their partners during interpersonal communications. Vocabulary list is provided.

१ उसमान ने अपने क्लास की सुविधाओं के बारे में किस तरह वर्णन किया है ?

२ उसमान के अनुसार उसको क्लास में खासकर कुर्सियों की वजह से कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और क्यों ?

३ डाक्टर ने उसमान को सबसे पहला मशवरा या उपदेश क्या दिया था और क्यों ?

४ उसमान के लिये डाक्टर का दूसरा परामर्श क्या था और उसके बाद क्या हुआ ?

५ उसमान जहाँ रहता है वहाँ से यूनिवर्सिटी की दूरी के सम्बंध में उसका क्या कहना था ?

६ डाक्टर को उसमान के शेडयूल से क्या पता चला और उन्होंने क्या कहा ?

७ डाक्टर ने यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिये उपलब्द्ध सुविधाओं के बारे में उसमान को क्या-क्या जानकारी दी जो पहले उसे बिलकुल पता नहीं था और उन्होंने स्वास्थ्य के हित के लिये क्या क्या करने का परामर्श दिया ?

८ योगा से उसमान को किस तरह का लाभ होने की सम्भावना है ? डाक्टर ने इस विषय में कैसा तर्क प्रस्तुत किया था ?