Chapter 4: Doctor-Patient

Segment 1

डॉक्टर और मरीज

Objectives:

At the end of this segment, students will learn how to

  1. Express about their daily routines in details
  2. Explain their health issues
  3. Show opinion and give suggestion
  4. Narrate and describe in major time frame
  5. Use of idioms and expressions
  6. Use of advanced grammatical constructions

Activity 1: Watch and Listen

Instructions: Watch and listen to the following conversation and sub-vocalize it. Vocab list is given below.

Time: 0:50 - 2:23

 

डाक्टर: उसमान भाई, कैसे हैं आप  ?

मरीज़: डाक्टर साहब, क्या बताऊँ, मेरी तबीयत बहुत ख़राब है ?

डाक्टर: क्यों क्या हुआ है ?

मरीज़: क्या बताऊँ ! नज़ला, ज़ुकाम, बुख़ार, खाँसी इन सबने तो मेरी जान खाई हुई है ।

डाक्टर: देखो उसमान, नज़ले और ज़ुकाम की तो आजकल वबा फैली हुई है ।

ये मैं कुछ दवाइयाँ आपको लिख कर दे रहा हूँ । उम्मीद है कि दो से तीन दिन के अन्दर आप बिलकुल ठीक हो जायेंगे । थोड़ा सा खाने-पीने का ध्यान रखिये । जैसे पानी, जूस, सूप वगैरह ज़्यादा पीजिये । और क्या परेशानी है आपको?

मरीज़: डाक्टर साहब, पिछले कुछ महीनों से मेरी कमर में ज़बरदस्त दर्द हो रहा है । मैंने इसकी वजह इंटरनेट पर ढूँढने की बहुत कोशिश की लेकिन मुझे कुछ समझ नहीं आयी ।

डाक्टर: कमर की किस हिस्से में दर्द होता है ?

मरीज़: बिलकुल रीड़ की हड्डियों में ।

डाक्टर: पूरी कमर में दर्द होता है या किसी ख़ास हिस्से में ?

मरीज़: डाक्टर साहिब, मेरी पूरी कमर में  बहुत तक़लीफ़ होती है ।

डाक्टर: उसमान आपकी शेडयूल कैसी है ?

मरीज़: डाक्टर साहिब, मेरा शेडयूल तो बहुत ही मसरूफ़ होता है । मेरी सुबह से श्याम तक क्लासिज़ होती हैं । मेरी बीच में तीन घंटे की लेब भी होती है । तीन घंटे कमप्यूटर पर बैठकर काम करना होता है ।

Vocabulary List 1

Hindi

उसमान भाई

डाक्टर साहिब

क्या बताऊँ

मेरी तबीयत

बहुत ख़राब

क्या हुआ?

नज़ला

ज़ुकाम

बुख़ार

खाँसी

मेरी जान

मेरी जान खाई हुई है

वबा (महामारी) फैली हुई

कुछ दवाइयाँ

लिख कर दे

उम्मीद है

कि

दो से तीन दिन

के अन्दर

बिलकुल

ठीक हो जायेंगे

खाने-पीने का ध्यान

ध्यान रखिये

क्या परेशानी है?

पिछले कुछ महीनों से

मेरी कमर में

ज़बरदस्त दर्द

दर्द हो रहा है

इसकी वजह

इंटरनेट पर

ढूँढने की बहुत कोशिश

समझ नहीं आयी

किस हिस्से में

रीढ़ की हड्डियों में

किसी ख़ास हिस्से में

बहुत तक़लीफ़

शेडयूल

मसरूफ़/व्यस्त

सुबह से श्याम तक

बीच में

तीन घंटे की लेब

बैठकर

काम करना होता है

English

Brother Usman (name)

Doctor sahib

What should I say

My health

Very bad

What happened?

Nasal congestion, cold

Cold

Fever

Cough

My life

My life is lost

Epidemic is spreading

Some medicine

Give it written

Wish

That

Two to three days

Within

Completely

Will be fine

Consciousness of food

Be careful

What is the problem?

From the last few months

In my waist

Tremendous pain

Paining

Its reason

In internet

Lot of effort to find

Did not understand

Which part

Spinal cord

In a certain part

A lot of trouble

Schedule

Busy

Morning till evening

In between

Lab for three hours

By sitting

Have to work

Activity 2: Circle the Correct Answer

Instructions: Listen to the following questions regarding Usman and Doctor’s conversation and circle the correct answers.

१- उसमान की तबीयत (स्वास्थ्य) कैसी है ?

(क) उसमान की तबीयत (स्वास्थ्य) बहुत अच्छी है ।

(ख) उसमान की तबीयत ठीक-ठाक है लेकिन बीच-बीच में ख़राब रहती है ।

(ग) उसमान की तबीयत बहुत खराब है ।

 

२- जब डाक्टर ने उसमान को पूछा कि उसे क्या हुआ है तो उसका जवाब कैसा था ?

(क) क्या बताऊं, सर्दी और पेट दर्द ने तो महीनों से मेरी जान खा ली है ।

(ख) क्या बताऊं, नज़ला, ज़ुकाम, बुख़ार, खाँसी इन सबने तो मेरी जान खाई हुई है ।

(ग) क्या बताऊं, नज़ला, ज़ुकाम इन सबने तो मेरी जान खाई हुई है ।

 

३- डाक्टर के अनुसार आजकल हवा में किस चीज़ की वबा (महामारी) फैली हुई है ?

(क) डाक्टर के अनुसार सर्दी-खांसी की तो वबा फैली हुई है ।

(ख) डाक्टर के अनुसार पेट दर्द, दस्त की तो वबा फैली हुई है ।

(ग) डाक्टर के अनुसार नज़ले और ज़ुकाम की तो आजकल वबा फैली हुई है ।

 

४- उसमान के मुंह से जैसे ही डाक्टर ने सुना कि उसे नज़ला, ज़ुकाम, बुख़ार, खाँसी की बीमारी है तो डाक्टर ने तुरंत क्या किया ?

(क) उसमान से सुनने के बाद डाक्टर ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी ।

(ख) डाक्टर ने सिर्फ कुछ दवाइयाँ उसको लिख कर दे दिया ।

(ग) डाक्टर ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं, दो-तीन दिनों में यह बीमारी खत्म हो जायेगी ।

 

५- डाक्टर ने कैसी उम्मीद जताई कि उसमान को कब तक ठीक होने की सम्भावना है ?

(क) डाक्टर को उम्मीद है कि दो से तीन दिन के अन्दर उसमान बिलकुल ठीक हो जायेगा ।

(ख) डाक्टर को उम्मीद है कि उसमान की तबीयत बिलकुल ठीक है ।

(ग) डाक्टर को उम्मीद है कि बिना दवाई लेते ही उसमान ठीक हो जायेगा ।

 

६- उसमान की बिगड़ी हुई तबीयत ठीक करने के लिये डाक्टर ने कैसी सलाह दी ?

(क) डाक्टर ने सलाह दी कि उसमान को थोड़ा सा खाने-पीने का ध्यान रखना चाहिये ।

(ख) डाक्टर ने सलाह दी कि उसमान को थोड़ा सा खाने-पीने के साथ सेहत का  ध्यान रखना चाहिये ।

(ग) डाक्टर ने सलाह दी कि उसमान को खाने-पीने का ध्यान रखने के साथ-साथ पानी, जूस, सूप वगैरह ज़्यादा पीना चाहिये ।

 

७- उसमान डाक्टर को किस दर्द के बारे में बता रहा था ?

(क) पिछले कुछ हफ्तों से उसमान की पीठ में ज़बरदस्त दर्द हो रहा है ।

(ख) पिछले कुछ महीनों से उसमान की कमर में ज़बरदस्त दर्द हो रहा है ।

(ग) पिछले कुछ महीनों से उसमान को हाथों में दर्द हो रहा है ।

 

८- उसमान ने अपने दर्द की वजह जानने के लिये क्या किया ?

(क) दर्द की वजह इंटरनेट पर ढूँढने की बहुत कोशिश की और कामयाब भी हुआ ।

(ख) दर्द की वजह इंटरनेट पर ढूँढने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहा ।

(ग) दर्द की वजह इंटरनेट पर ढूँढने की बहुत कोशिश की लेकिन आत्मसंतुष्टि नहीं मिली ।

 

९- उसमान ने शरीर के किन हिस्सों में दर्द के अनुभव का आभास दिया?

(क) उसमान ने व्यक्त किया कि कमर के नीचले हिस्से की दाई तरफ़ दर्द होता है ।

(ख) उसमान ने व्यक्त किया कि बिलकुल रीड़ की हड्डियों में दर्द होता है ।

(ग) उसमान ने व्यक्त किया कि बिलकुल रीड़ की हड्डियों में भयंकर दर्द होता है ।

 

१०- उसमान भाई अपने दर्द के लिये शरीर के किस हिस्से की तरफ विशेष रूप से संकेत कर रहा था ?

(क) उसमान भाई विशेष रूप से पूरी कमर की तरफ़ संकेत कर रहा था ।

(ख) उसमान भाई विशेष रूप से रीढ़ की हड्डियों की तरफ़ संकेत कर रहा था ।

(ग) उसमान भाई विशेष रूप से पूरी कमर की तरफ़ संकेत कर रहा था ।

 

११- उसमान की शेडयूल कैसी है ?

(क) उसमान की शेडयूल बहुत व्यस्त तो नहीं कह सकते लेकिन कभी-कभार व्यस्त रहना पड़ता है ।

(ख) उसमान की शेडयूल तो बहुत ही मसरूफ़ (व्यस्तता पूर्ण) होता है ।

(ग) अगर क्लासिज़ बगैरह होती है तो उसमान की शेडयूल बहुत मसरूफ रहता है ।

 

१२- उसमान ने अपनी व्यस्तता पूर्ण जीवन के बारे में किस तरह बताया है ?

(क) सुबह से श्याम तक क्लासिज़ के कारण वह व्यस्त रहता है और घर का काम भी उसके बगैर बिलकुल नहीं हो पाता ।

(ख) सुबह से श्याम तक क्लासिज़ के साथ-साथ तीन घंटे की लेब जिसमें उसे कंप्यूटर पर बैठकर काम करना होता है ।

(ग)  कालेज की क्लासिज़ काफी कठिन होने के कारण उसे ज्यादा समय लगाना पड़ रहा है । शाम को कंप्यूटर दुकान में नौकरी जो करनी है ।

Activity 3: Comprehension Questions

Instructions: Listen to the following comprehension questions and give the answers in complete Hindi sentences by using the past time frames.

१ प्रारम्भ में डाक्टर साहब ने उसमान को क्या पूछा ?

२ डाक्टर साहब को उसमान ने अपनी तबीयत के बारे में क्या बताया ?

३ डाक्टर के अनुसार उसमान की बीमारियों की वजह कुछ ख़ास है ?

४ डाक्टर साहब ने उसमान को अपनी बिमारियों से बचने का उपाय क्या बताया था ?

५ डाक्टर साहब ने उसमान को कैसा सलाह-मशवरा दिया ?

६ डाक्टर साहब के पूछने पर उसमान ने अपनी दूसरी परेशानियों के बारे में क्या बताया था ?

७ जैसे ही उसमान को कमर में दर्द महसूस हुआ तो सबसे पहले उसने क्या किया था ?

८ उसमान ने अपने कमर के दर्द से राहत/आराम पाने के लिये कैसा उपाय अपनाया था और क्या उसको आराम मिल पाया ?

९ उसमान को किस प्रकार के दर्द से गुज़रना पड़ रहा था और ख़ास कर शरीर के किन किन हिस्सों में दर्द फैल गया था ?

१० जब डाक्टर ने उसमान को उसके दैनिक शेडयूल के बारे में पूछा तो उसने शेडयूल का ब्योरा किस तरह दिया ?

Activity 4: True or False

Instructions: Listen to the following statements and check off the correct ones.

___नज़ला, ज़ुकाम, बुख़ार और खाँसी ने उसमान की जान खा ली है ।

___आजकल लेकिन नज़ले और ज़ुकाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता ।

___नज़ले और ज़ुकाम की तो आजकल वबा फैली हुई है ।

___डाक्टर उसमान को दवाई दिये बगैर घर भेज देते हैं ।

___डाक्टर को उम्मीद है कि दो से तीन दिन के अन्दर उसमान बिलकुल ठीक हो जायेगा ।

___ऐसी बिमारियों से बचने के लिये खाने-पीने के ध्यान के साथ-साथ पानी, जूस, सूप वगैरह ज़्यादा पीना चाहिये ।

___पिछले कुछ महीनों से उसमान की पीठ में ज़बरदस्त दर्द हो रहा है ।

___उसमान ने बिमारी की वजह इंटरनेट पर ढूँढने की कोशिश नहीं की लेकिन अपने दोस्तों से काफी सलाह मशवरा कर लिया ।

___उसमान को बिलकुल रीड़ की हड्डियों में दर्द महसूस होता है ।

___उसमान का शेडयूल तो बहुत ही मसरूफ़ होता है । उसकी सुबह से श्याम तक क्लासिज़ होती हैं ।

___क्लासिज़ के बीच में उसे तीन घंटे की लेब की नौकरी भी करनी पड़ती है जिसमें वह लगातार तीन घंटे कम्प्यूटर पर बैठकर काम करता है ।