Chapter 3: Life In Delhi

Segment 4

Scattered Sentences

Select

 

 

______लेकिन जिस दिन आप बोलेंगे कि आपने जो लेना-देना हो वह लेकर हमारा काम कर दीजिये तो फोरन कहेंगे कि आप कल आ जाइयेगा ।

______अभी आप छोड़ जाइये । कल परसों आ जाना । आप चाहें दस चक्कर लगा लीजिये ।

______आपको चाहें टेलिफ़ोन कनेक्शन लेना हो, बिजली का कनेक्शन लेना हो या कोई भी काम करवाना हो बिना चढ़ावा चढ़ाये कोई काम आज कल वहाँ नहीं होता ।

______कहते कहते दस- पन्द्रह दिन भी निकल जायें तो कुछ पता नहीं उनका ।

______सरकारी दफ़तरों में अगर काम करवाना हो तो पैसे दिये बिना कोई काम नहीं होता ।

______आप का काम हो जायेगा ।

______बिलकुल सही कहते हैं लोग ।

______पहले अगर आप उनके पास जायेंगे किसी काम के लिये तो वह कहेंगे कि हमारे पास टाइम नहीं है ।

Activity 2: Read it Loud

Instructions: Read the following dialogues loudly. Vocabulary list is given below.

 

सवाल: पहले आफ़िस या किसी भी सरकारी कार्यालयों में काम करवाने के लिये खुलेआम पैसे देने होते थे ۔ क्या आज कल के माहोल में उसका कुछ सुधार आया है?

जवाब: बिलकुल सही कहते हैं लोग । सरकारी दफ़तरों में अगर काम करवाना हो तो पैसे दिये बिना कोई काम नहीं होता । पहले अगर आप उनके पास जायेंगे किसी काम के लिये तो वह कहेंगे कि हमारे पास टाइम नहीं है । अभी आप छोड़ जाइये । कल परसों आ जाना । कहते कहते दस- पन्द्रह दिन भी निकल जायें तो कुछ पता नहीं उनका । आप चाहें दस चक्कर लगा लीजिये । लेकिन जिस दिन आप बोलेंगे कि आपने जो लेना-देना हो वह लेकर हमारा काम कर दीजिये । तो फोरन कहेंगे कि आप कल आ जाइयेगा । आप का काम हो जायेगा । आपको चाहें टेलिफ़ोन कनेक्शन लेना हो, बिजली का कनेक्शन लेना हो या कोई भी काम करवाना हो बिना चढ़ावा चढ़ाये कोई काम आज कल वहाँ नहीं होता ।

Vocabulary List 1

Hindi

सरकारी कार्यालयों में

काम करवाने

खुलेआम

पैसे देने होते थे

आज कल के माहोल

कुछ सुधार

बिलकुल सही

अगर ---- तो

पैसे दिये बिना

पहले अगर आप

छोड़ जाइये

कल परसों

कहते कहते

दस- पन्द्रह दिन भी

निकल जायें

तो कुछ पता नहीं

आप चाहें

दस चक्कर लगा लीजिये

जिस दिन

जो लेना-देना हो

आपको चाहें

टेलिफ़ोन कनेक्शन

बिजली का कनेक्शन

बिना चढ़ावा चढ़ाये

कोई काम नहीं होता

English

In government offices

To get the job done

Openly

Had to give money

Today's environment/situation

Some improvement

Absolutely right

If ---- then

Without giving any money

If you in the beginning

You may leave it here

Day after tomorrow

By saying so

Even if ten to fifteen days

Goes by

Still nothing going to happen

You may

Take ten rounds

Which day

Whatever transaction

You might

Telephone connection

Electricity connection

Without offering things/money

Nothing happens

Activity 3: True or False

Instructions: Listen to the following dialogues and put a checkmark in front of the correct dialogues.

______सरकारी कार्यालयों में काम करवाने के लिये खुलेआम पैसे देने होते थे ।

______पहले अगर आप किसी दफ़तर में ख़ुद जायेंगे तो काम हो जाता था ।

______आजकल दफ़तरों में काम करनेवाले लोग हमेशा कहते हैं कि टाइम नहीं है ।

______लेकिन आप दफ़तरों के बाबू के पास छोड़कर आते हैं तो काम हो जाता है ।

______जिस दिन आप बोलेंगे कि जो लेना-देना हो वह लेकर हमारा काम कर दीजिये तो फोरन काम बन जाता है ।

______टेलिफ़ोन कनेक्शन हो या बिजली का कनेक्शन, बिना चढ़ावा चढ़ाये कोई काम आज कल वहाँ नहीं होता ।

______लेकिन नई राजनैतिक दलों के कारण ऐसे कामों में बहुत सुधार आया है ।

Activity 4: Comprehensive Questions

Instructions: Listen to the following comprehensive questions and answer them in complete Hindi sentences.

१- इंडिया के सरकारी कार्यालयों में कैसा माहौल रहता है ? काम करने और कराने का ढंग कैसा रहता है ?

२- अगर आप किसी अफसर के पास काम करवाने के लिये जाते हैं तो वे लोग किस तरीके से जवाब देते हैं ?

३- अगर अफसरों की टेबल पर फाइलें बगैरह रखकर आते हैं ताकि वे खुद ही काम को अंजाम दें तो क्या होता है ?

४- सरकारी दफ़तरों में किस तरीके से काम करवाया जा सकता है ?

५- मुझको अगर टेलिफ़ोन कनेक्शन या बिजली का कनेक्शन लेना हो तो मैं क्या करूँ ?

६- अमरीका में आपने किस तरीके से  टेलिफ़ोन कनेक्शन या बिजली का कनेक्शन लिया था ? कैसी मुसीबतों का सामना किया था ?

Activity 5: Support Your Opinion

Instructions: Listen to the vocabulary list and support your opinion of the questions below.

Time: 6:14-7:20

सवाल: मुझे याद है जबभी मैं ब्लाउज़ ---------------- (सिलवाना) एक बलाउज़ सिलवाने के लिये अस्सी रुपये ------------- (लगना) । आजकल तो महंगाई की वजह से उसका भी दाम ---------- (बढ़ जाना) है और सुना है आजकल रेडिमेड कपड़े काफ़ी ------------ (चलने लगना) हैं ।

जवाब: हाँ, यह बात तो सही है । पहले जिस ब्लाउज के लिये अस्सी रुपये लगते थे, आजकल उसकी सिलाई तीन सौ रुपये ------------    (हो जाना) । अगर आपको थोड़ा डिज़ाइन बनवाना है या लाइनिंड लगवानी है तो पाँच सौ रुपये तक उसकी सिलाई ---- ---------- (हो जाना) । और यही कारण है कि आजकल रेडिमैड बलाउज़ और सब चीज़ें रेडिमैड भी --------- ---------(मिलने लगना) । जो सूट पिछले साल मैं डेड़ सौ रुपया देकर आयी थी, वही अब ढाई सौ रुपये में उसकी सिलाई ------- ------- (हो जाना) । यही सूट अगर आप बूटीक से सिलवाती हैं तो हज़ार, डेढ़ हज़ार रुपये से कम नहीं लगता । अगर आप बूटीक से ---------- (बनाना) सूट लेती हैं कोई भी सूट तीन-चार हज़ार से कम का नहीं ----------- (मिलना) ।

 

Vocabulary List 2

Hindi

पढ़ाई को लेकर

कामपीटिशन चल रहा है

बिलकुल सही

लोग परेशान होते हैं

जैसे कि

किसी को पता नहीं

पता नहीं चलता

इतना होता है

उस से ज्यादा

थोड़ा भी

पढ़ाई में कम होगा

तो फौरन

मेसेज

ट्युशन लगवाइये

हर कोई

अफोर्ड नहीं कर सकता

सबसे बड़ी बात

स्कूलों में ही

कहीं भी

डोनेशन के बिना

काम नहीं चलता

माँ बाप की इंटरव्यू

अलग होती है

पब्लिक

English

About studies

Competition is running

Absolutely right

People are upset

For example

Nobody knows

Not known

Is so much

More than that

Even little bit

Weak in studies

Immediately

Message

Arrange a tuition

Everyone

Unable to afford

The greatest thing

Only in schools

Anywhere

Without donation

Does not work

Interview of the parents

Happens separately

Public

सवाल: आज कल वहाँ पर पढ़ाई को लेकर कितनी कामपीटिशन चल रही हैं न ?

जवाब: बिलकुल सही कहा आपने । पढ़ाई को लेकर लोग बहुत परेशान होते हैं । यहाँ जैसे कि बच्चे पढ़ाई करते हैं किसी को पता नहीं चलता । लेकिन वहाँ पर बच्चे तो परेशान होते ही हैं । वार्कलोड इतना होता है, लेकिन माँ बाप उस से ज्यादा परेशान होते हैं । बच्चा अगर थोड़ा भी पढ़ाई में कम होगा तो फौरन स्कूल से मेसेज आ जाता है कि आप इनको ट्युशन लगवाइये और ट्युशनस इतनी महंगी है कि हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता । सबसे बड़ी बात यह है कि वहाँ पर स्कूलों में ही एडमिशन के लिये ही इतनी परेशानी है कि कहीं भी डोनेशन के बिना काम नहीं चलता । माँ बाप की इंटरव्यू अलग होती है, बच्चों की इंटरव्यू अलग होती है । तो इससे पब्लिक बहुत परेशान होती है ।

Support Your Opinion

१- आपको क्या लगता है कि आजकल पढ़ाई को लेकर क्यों इतनी प्रतियोगिता बढ़ गयी हैं ?

२- बढ़ती हुई प्रतियोगिता के कारण परिवार और समाज पर इसका कैसा असर हुआ  है ?

३- बच्चा अगर पढ़ाई में थोड़ा सा पीछे रहता है तो स्कूल किस तरीके से उसको आगे बढ़ने के लिये सुझाव देता है ?

४-  “स्कूल में एडमिशन के लिये डोनेशन देना आवश्यक है ।” इस बात से आप कहाँ तक सहमत हैं ?

५- स्कूल में दाखिला लेने के लिये बच्चों के माता-पिता का साक्षात्कार लेना कहाँ तक युक्तिसंगत है?

Activity 6: True or False

Instructions: Listen to the following audio file and check the correct answers accordingly.

___१ इस अध्याय में समाज की बढ़ती हुई आबादी पर चिंता जता रही हैं ।

___२ दिल्ली के स्कूलों की पढ़ाई की व्यवस्था पर नज़र डाल रही हैं ।

___३ कम उम्र के बच्चों पर बढ़ता हुआ पढ़ाई का बोझ ।

___४ बच्चों की रूचि के अनुसार सीखाये गये विषयों पर बातचीत ।

___५ बच्चों के भविष्य को लेकर माँ-बाप की लगातार बढ़ती हुई चिंता ।

___६ स्कूल में एडमिशन की समस्या पर गहरी विचार ।

___७ स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद को शामिल करने की आवश्यकता ।

___८ स्कूल की अच्छी पढ़ाई के लिये डोनेशन देकर मदद का हाथ बढ़ाना ।

___९ ट्युशनस का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ इससे एक व्यवसाय बनाने पर ज़ोर देना ।

___१० बच्चों का साक्षात्कार एडमिशन के लिये आवश्यक नहीं ।

___११ दिल्ली की जनता की बढ़ती हुई परेशानियों के अलग अलग कारणों पर सोच-विचार ।

___१२ स्कूल में एडमिशन के लिये माँ-बाप के साक्षात्कार लेने का सुझाव ।

Activity 7: Support Your Opinion/Thoughts

Instructions: Listen to the following questions and state your own opinion on the topics.

१ आपकी पिछली टेक्सी यात्रा के बारे में बताइये । कब, कैसे और क्यों आपको टेक्सी लेनी पड़ी ? यह टेक्सी की यात्रा कितने समय के लिये थी और आपका कैसा अनुभव रहा था ?

२ दिल्ली में बढ़ती हुई टेक्सियों की वजह से क्या क्या परिणाम सामने आया है ? इस विषय पर आप क्या कहना चाहेंगे/चाहेंगी ?

३ हाल ही में अगर आप कहीं सब्ज़ी ख़रीदने के लिये गये/गयी हैं तो उस अनुभव के बारे में बताइये । वहाँ पर सब्जियों को या दूसरी चीज़ों को रखने की जो व्यवस्था आपने देखी उसके बारे में क्या कहेंगे/कहेंगी ?

४ दिल्ली की आम जनताओं की सुख-सुविधाओं के बारे में आपको क्या पता है और विशेष रूप से इस वीडियो के द्वारा क्या पता चला है ?

५ दिल्ली शहर में ट्रैफिक से छूटकारा पाने के लिये १ जनवरी २०१६ को आड-इवन फार्मूला लागू किया गया था । इस विषय पर इंटरनेट पर खोजकर पूरी घटना का विवरण करें और विस्तार से बतायें कि उस फार्मूला का परिणाम क्या निकला ?

६ आपके अनुसार परिवार के लिये सब्ज़ी कहाँ से ख़रीदना लाभदायक है और क्यों ? अपने विचार के पक्ष में तर्क प्रस्तुत करें ।

७ सब्ज़ीवाले हों या थैलेवाले, समाज के इस निम्न वर्ग के लोगों को अपने जीवन में कैसी कैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ? थोड़ा विस्तार से वर्णन करें ।

८ अमेरिका में महंगाई कहाँ कहाँ नज़र आयी हैं और आम जनता पर उसका कैसा असर पड़ा है ? आपकी सरकार ने महंगाई पर रोक लगाने के लिये कैसे कैसे कदम उठाये हैं ?

९ सोना-चांदी की बढ़ती हुई कीमत पर आपका क्या विचार है ? भारतीय समाज में गहने-ज़ेवरात के महत्व पर आप क्या बताना चाहेंगे/चाहेंगी ?

१० “बढ़ती हुई महंगाई देश की सबसे बड़ी समस्या बन गयी है ।” इस मत से आप कहाँ तक सहमत हैं और अगर सहमत नहीं हैं तो क्यों ?

११  “आधुनिक कपड़े और भारतीय नारी” इस विषय पर आपका क्या विचार है ?

१२ “भारतीय सभ्यता और संस्कृति बस गाँवों में ही सिमटकर रह गयी हैं ।” इसपर आपका क्या विचार है ?

१३ भारतीय गाँव और शहरों में क्या अंतर आपको नज़र आता है ? विस्तार से वर्णन कीजिये ।

१४ आपने अपना बचपन जिस शहर या गाँव में गुज़ारा था उसके बारे में थोड़ा बताइये । साथ ही आप अभी जिस शहर में रह रहे/रही हैं उसके साथ उस जगह की तुलना करके यह विस्तार से वर्णन करें कि दोनों जगहों में कैसा फर्क और कैसी समानतायें हैं ?

१५ आपने बचपन से अब तक कैसे कैसे बदलाव समाज में हो या अपने देश में देखे हैं ? आपके अनुसार उस बदलाव का कैसा असर लोगों पर हुआ है ?

१६ पर्दा प्रथा से आप क्या समझते हैं और आपके अनुसार यह प्रथा किस तरीके से समाज में असर कर रहा है ?

१७ भ्रष्टाचार किस तरीके से हमारे देश की प्रगति में बाधक बन गया है और इसको जड़ से उखाड़ फेंकने के लिये क्या करना चाहिये ?

१८ एक गणतांत्रिक देश होने के नाते जनता के प्रति सरकार का दायित्व क्या होना चाहिये और वर्तमान हालात को देखकर क्या आपको ऐसा लगता है कि सरकार जनता की सुरक्षा में सम्पूर्णत: सफल हो पायी है ?

१९ भारतीय और अमरीकन संस्कृतियों में आपको कैसा अंतर देखने को मिलता है ?  दोनों संस्कृतियों में दिखी गयी समानताओं पर भी अपना विचार व्यक्त करें ।

२० अमरीकी जनता और सुरक्षा विभाग के बीच के मतभेद का क्या-क्या कारण है और किस तरीके से समाज पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है ?  आपके अनुसार इस मतभेद को कैसे दूर किया जा सकता है ?

२१ भारतीय रीति-रिवाज़ों के बारे में आपको पहले क्या पता था और इस वीडिओ के द्वारा क्या पता चला है ? अगर आप और इस विषय में जानने की उत्सुकता रखते/रखती हैं तो क्या जानना है ?

२२ “आजकल ज्यादातर देशो में संस्कृति का पालन केवल महिलाओं द्वारा ही हो रहा हैं ।” इसपर अपना विचार व्यक्त कीजिये।

२३ “भिन्न देश भिन्न पहनावा” इसपर आपका क्या विचार है ?

२४ अपने परिवार का इंटरव्यू लीजिये और अपने रिशतेदारों से पूछिये कि वे जब भारत/किसी दूसरे देश/दूसरे राज्य में थे तो उस समय के सांस्कृतिक अनुभवों के बारे में बताये । किसी ख़ास घटना का उल्लेख करना ना भूले । इंटरव्यू से पहले आप अपने सवाल तैयार कर लें और एक बार अपने अध्यापक/अध्यापिका से विचार-विमर्श भी कर लें । इंटव्यू अपनी कक्षा में ज़रूर पैश करें ।