Chapter 3: Life In Delhi

Segment 3

सवाल: और आंटी जी, आज कल सोने की क़ीमत कितनी बढ़ गयी है !

छह सात साल पहले की सोने की क़ीमत और आज कल की कीमत में ज़मीन आसमान का फ़र्क आ गया है ।

जवाब: छह-सात साल पहले जो सोना मैंने सात-आठ हज़ार में ख़रीदा था वही आज सोना तीस हज़ार का हो गया है । लेकिन फिर भी दुकानों पर उतनी ही भीड़ रहती है । और आजकल तो सोने की ख़रीदारी कम हो गयी है

और हीरे की ख़रीदारी ज़्यादा हो गयी है ।

सवाल: क्या हीरे की क़ीमत सोने के मुकाबले में कम हो गयी है ?

जवाब: ऐसा तो नहीं है । लेकिन यह बस फैशन की वजह से ही हुआ है ।

सवाल: जिस रफ्तार से सोने-हीरों की क़ीमत बढ़ रही है क्या हम अपने पुराने गहने बेचने जायेंगे तो उसकी क़ीमत भी ज़्यादा मिल सकती है ?

जवाब: ऐसा बिलकुल नहीं है । दुकानदार आपको बीस प्रतिशत कम करके

तब ही कीमत बतायेगा । क्योंकि वह पालिशिंग के पैसे काटते है ।

 

Select the Correct Sentence

Select

______

______

______

______

______

______

______

______

 

Sentences

 आज कल सोने की क़ीमत हीरे के मुकाबले में बहुत बढ़ गयी है ।

 पहले की सोने की क़ीमत और आज कल की कीमत में ज़मीन आसमान का फ़र्क आ गया है ।

 छह-सात साल पहले जो सोना मैंने सात-आठ हज़ार में ख़रीदा था अभी भी वैसा ही दाम है ।

 सोने की ख़रीदारी कम हो गयी है और हीरे की ख़रीदारी ज़्यादा हो गयी है ।

 दुकानदार आपको बीस प्रतिशत कम करके तब ही कीमत बतायेगा ।

 क्योंकि वह पालिशिंग के पैसे काटते है ।

 दूसरे देशों में महंगाई बढ़ने के कारण भारत में भी सोने का भाव बढ़ गया है ।

 इसलिये ज्यादातर भारतीय लोग शादी बगैरह के लिये दूसरे देशों से सामान नहीं ख़रीदते हैं ।

 

Vocabulary List 1

Hindi

आज कल

सोने की क़ीमत

कितनी बढ़ गयी है

छह सात साल पहले

ज़मीन आसमान का फ़र्क

सात-आठ हज़ार में

ख़रीदा था

तीस हज़ार

हो गया है

लेकिन फिर भी

उतनी ही

भीड़ रहती है

सोने की ख़रीदारी

हीरे की ख़रीदारी

सोने के मुकाबले में

ऐसा तो नहीं

फैशन की वजह से

जिस रफ्तार से

पुराने गहने

बीस प्रतिशत कम करके

पालिशिंग के पैसे

काटते

English

Now a days

Price of gold

Has increased so much

Six or seven years ago

Difference between earth and the sky

In seven-eight thousand

Had bought

Thirty thousand

It is now (depending upon the context)

But still

Equally, proportionally

Is crowded

Gold buying

Diamond buying

Against gold

Not like that

Because of the fashion

The pace at which

Old jewelry

By twenty percent off

Money for polishing

By charging money

Activity 2: Comprehensive Questions

Instructions: Listen to the following comprehensive questions and give the answers in complete Hindi sentences.

१- कैसे आपको पता चला है कि सोने की कीमत में ज़मीन आसमान का फर्क आ गया है ? उदाहरण सहित अपना तर्क प्रस्तुत करें ।

२-  आंटी जी ने छह-सात साल पहले जो सोना ख़रीदा था उसकी कीमत आज कल कितना हो गया है ?

३-  सोने की कीमत में ऐसा बदलाव क्यों आ गया है और इस विषय पर आंटी जी का क्या कहना है ?

४-  अगर हम अपने पुराने गहने बेचने जाये तो क्या हमें भी ज़्यादा पैसे मिलेंगे ?

५-  सोने की बढ़ती महंगाई को देखकर अगर हम अपने पुराने गहने बेचते हैं तो क्यों हमें ज़्यादा लाभ नहीं मिल सकता है ? अपना तर्क प्रस्तुत करें ।

६-  सोनार के साथ अगर हम अपने पुराने गहने की सौदेबाज़ी करें तो कितना फायदा और कितना नुकसान हो सकता है और क्यों ?

Activity 3: Use of Correct Grammatical Forms

Instructions: Listen to the following conversation and write down the correct grammatical forms of the main verbs given in the bracket.

Time: 4:21 – 5:17

सवाल: मुझे याद है जबभी मैं ब्लाउज़ ---------------- (सिलवाना) एक बलाउज़ सिलवाने के लिये अस्सी रुपये ------------- (लगना) । आजकल तो महंगाई की वजह से उसका भी दाम ---------- (बढ़ जाना) है और सुना है आजकल रेडिमेड कपड़े काफ़ी ------------ (चलने लगना) हैं ।

जवाब: हाँ, यह बात तो सही है । पहले जिस ब्लाउज के लिये अस्सी रुपये लगते थे, आजकल उसकी सिलाई तीन सौ रुपये ------------    (हो जाना) । अगर आपको थोड़ा डिज़ाइन बनवाना है या लाइनिंड लगवानी है तो पाँच सौ रुपये तक उसकी सिलाई ---- ---------- (हो जाना) । और यही कारण है कि आजकल रेडिमैड बलाउज़ और सब चीज़ें रेडिमैड भी --------- ---------(मिलने लगना) । जो सूट पिछले साल मैं डेड़ सौ रुपया देकर आयी थी, वही अब ढाई सौ रुपये में उसकी सिलाई ------- ------- (हो जाना) । यही सूट अगर आप बूटीक से सिलवाती हैं तो हज़ार, डेढ़ हज़ार रुपये से कम नहीं लगता । अगर आप बूटीक से ---------- (बनाना) सूट लेती हैं कोई भी सूट तीन-चार हज़ार से कम का नहीं ----------- (मिलना) ।

 

Vocabulary List 2

Hindi

मुझे याद है

जब भी

सिलवाने के लिये

लगते थे

महंगाई की वजह से

दाम बढ़ गया है

रेडिमेड कपड़े

चलने लग गये हैं

बात तो सही है

उसकी सिलाई

हो गयी हैं

डिज़ाइन बनवाना

लाइनिंड लगवानी

हो जाती है

मिलने लगी हैं

से कम नहीं लगता

बूटीक से बना हुआ

से कम का नहीं मिलता

English

I remember

Whenever

To stitch

Used to take (cost)

Because of inflation

The price has increased

Ready-made clothes

Are running/becoming popular

Absolutely correct

It’s sewing

Have become

Putting some design

Adding some lining

It becomes

Are available

Not less than

Made up of boutiques

Not available than

Activity 4: Comprehensive Questions  (In Pair)

Instructions: Ask the following comprehensive questions to your classmate and write down his/her answers in complete Hindi sentences. Present the answers along with your opinion whether your classmate’s answers are correct or not.

१ “बलाउज़ सिलवाने के दाम बदल गये हैं ।” कैसे पता चलता है ? उदाहरण सहित बताइये ।

२ महंगाई की वजह से कैसे कैसे परिवर्तन आ गये हैं ?

३ पहले एक बलाउज़ सिलवाने के लिये कितने पैसे लगते थे और आजकल उसकी कीमत में कैसा परिवर्तन आ गया है ?

४ अगर ब्लाउज़ में डिज़ाइन बनवाना है या लाइनिंड लगवानी है तो उसकी कीमत में कितना बदलाव आता है ?

५ रेडिमैड ब्लाउज़ या रेडिमैड कपड़ों के ज़्यादा प्रचलन के पीछे क्या कारण हो सकता है ? आंटी जी ने इस विषय पर क्या कहा है ?

६ आंटी जी ने कपड़े ख़रीदने और सिलवाने के अपने अनुभव के बारे में क्या बताया है ?

७ बुटीक से कपड़े बनवाने के अलग अलग दामों के बारे में आंटी जी ने क्या कहा है ?

Activity 5: True or False

Instructions: Listen to the following dialogues and put a checkmark in front of the correct dialogues.

Time: 4:21 – 5:17

Sentences

 कुछ साल पहले एक ब्लाउज़ सिलवाने के लिये डेड़ सौ रुपये लगते थे ।

आजकल तो महंगाई की वजह से घर और गाड़ियों के दाम भी बढ़ गये हैं ।

आजकल एक ब्लाउज़ की सिलाई तीन सौ रुपये हो गये हैं ।

थोड़ा डिज़ाइन बनवाना है या लाइनिंड लगवानी है तो पाँच सौ रुपये तक उसकी सिलाई हो जाती है ।

सूट अगर आप बूटीक से सिलवाती हैं तो हज़ार, डेढ़ हज़ार रुपये से कम नहीं लगता ।

अगर आप बूटीक से बना हुआ सूट लेती हैं कोई भी सूट पांच-छै हज़ार से कम का नहीं मिलता ।

Select

______

______

______

______

______

______

 

Activity 6: Write Your Own Story

Instructions: Write your own story by using the following Hindi fragments and read it to the class. Remember to use the past tense as much as possible.

ज़मीन आसमान का फ़र्क

लेकिन फिर भी

जिस रफ्तार से

की वजह से

लोगों से बातचीत

जनता की बातें सुननेवाला

युवा पीढ़ी की चिंता

आधुनिक चिंताधारा

 

 

छह-सात साल पहले

उतनी ही

पैसे काटना

सरकारी कार्यालयों में

चलने लग गये

मिलने लगना

पाश्चात्य जगत

समभाव