Chapter 3: Life In Delhi

Segment 2

Select

 दिल्ली शहर में

 दिल्ली शहर में कपड़ेवाले कपड़े लेकर गली-गली आते हैं ।

 आजकल सब्ज़ी वाले गलियों में देखने को नहीं मिलते हैं ।

 लेकिन जो सब्ज़ी आप मंडी से ख़रीदती हैं वह कम दामों में मिलेगी ।

 गली से ख़रीदती भी हैं तो दुगने दामों में मिलने की सम्भावना नहीं हैं ।

 महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि उनको भी अपने खर्चे पूरे करने होते हैं ।

 महंगाई की वजह से उनको अपने खर्चे पूरे करने के लिये अलग रास्ता अपनाना पड़ता हैं ।

 वे भी धूप में आते हैं और सारा दिन घूमते हैं ।

 इसलिये दुगने दामों में सामान बेचने की ज़रूरत नहीं है ।

 जिन औरतों के पास जाने का कोई साधन नहीं होता वे ही ग्राहक बनती हैं ।

 जिन औरतों के पास जाने का कोई साधन नहीं होता उनको वहीं से

ख़रीदनी पड़ती हैं ।

 

Vocabulary List 1

Hindi

जब मैं

दिल्ली में थी

तो मैंने देखा था कि

सब्ज़ीवाले

सब्ज़ियाँ लेकर

गली-गली

देखने को मिलते हैं

जो सब्ज़ी

मंडी से ख़रीदती हैं

कम दामों में मिलेगी

गली से ख़रीदती हैं तो

दुगने दामों में

मिलती हैं

महंगाई

इतनी बढ़ गयी है कि

अपने खर्चे

पूरे करने होते हैं

धूप में आते हैं

सारा दिन घूमते हैं

दुगने दामों में

सामान बेचते हैं

जिन औरतों के पास

जाने का कोई साधन

साधन नहीं होता

वहीं से

ख़रीदनी पड़ती हैं

English

When I

Was in Delhi

Then I saw that

Vegetable Vendors

By carrying vegetables

Different streets

Are seen

The vegetable

Purchased in market

Will get in low price

If you buy it from the market

Double prices

Are available, get

Inflation

Has increased so much that

Own expenses

Have to fulfill

Come in intense sunlight

Walk all day long

In double prices

Sell stuffs, goods

Women who have

Any vehicle for transportation

Does not have anything

From there

Must buy

Activity 2: Grammatical Constructions

Instructions: Complete the following sentences using appropriate grammatical forms of the main verb given in the bracket including the necessary fragments to complete the Hindi sentence. For example:

 

जो लोग वहाँ आये सबने ---------------------- (खाना) ।

जो लोग वहाँ आये सबने भारतीय खाना खाया ।

(क) जब मैं छोटी थी तो ------------------------ (देखना) ।

(ख) मेरे बचपन में, हमारे शहर में ---------------------- (लगना) ।

(ग) तब भी सब्ज़ीवालों की भीड़ -------------------- (रहना) ।

(घ) जो सामान आपको अमरीका में मिलता है ---------------------(मिलना)।

(ड) महंगाई की वजह से -------------------------------  (हो जाना) ।

(च) दिल्ली की भीड़ भाड़ इतनी बढ़ गयी हैं कि --------------- (मन करना) ।

(छ) कल न्यू यार्क में मैं सारा दिन --------------------------  (मिलना) ।

(ज) मुझे पता है कि किस तरीके से --------------------- (काम निकलवाना) ।

(झ) दुगने दामों में सामान बेचना ---------------------- (देखना) ।

Activity 3: Arrange it Accordingly

Instructions: Order the following scattered sentences by numbering 1,2,3 etc.

 

__________महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि उनको भी अपने खर्चे पूरे करने होते हैं ।

__________वे भी धूप में आते हैं और सारा दिन घूमते हैं । इसलिये दुगने दामों में सामान बेचते हैं ।

__________अब भी सब्ज़ीवाले आते हैं ।

__________जिन औरतों के पास जाने का कोई साधन नहीं होता उनको वहीं से ख़रीदनी पड़ती हैं ।

__________जब मैं दिल्ली में थी तो मैंने देखा था कि सब्ज़ीवाले सब्ज़ियाँ लेकर गली-गली आते थे । क्या आजकल सब्ज़ी वाले देखने को मिलते हैं ?

__________लेकिन जो सब्ज़ी आप मंडी से ख़रीदती हैं वह कम दामों में मिलेगी और गली से ख़रीदती हैं तो दुगने दामों में मिलती हैं ।

Activity 4: Vocabulary Test

Instructions: Check the vocabulary list and write the English meanings of the Hindi fragments given in the list below.

Hindi

सिर्फ लड़कियाँ ही

पैन्टस और जीन्स

पहनती थीं

औरतें ज़्यादातर

शलवार-कुरता

लेकिन आजकल

औरतों के पहनावे में

काफ़ी बदलाव

आ गया है

इस पर

क्या बताना चाहेंगी

वहाँ भी

बहुत बदलाव

जिस तरह से

यहाँ लोग

कपड़े पहनते हैं

वैसे ही

दिल्ली में भी

कपड़े पहनने लगे हैं

कई गाँवों में

पर्दे का रिवाज

अब भी है

लेकिन शहरों में

कोई ऐसा

रिवाज नहीं रहा

 

Hindi Vocabulary

औरतें ज़्यादातर

लेकिन आजकल

पर्दे का रिवाज

कोई ऐसा

पहनावे में

वैसे ही

अब भी है

काफ़ी बदलाव

जिस तरह से

कई गाँवों में

रिवाज नहीं रहा

English

Only girls

Trousers and jeans

Used to wear

Women mostly

Salwar-kurta

But nowadays

In women’s clothing

Many changes

Have come

On this

What will you like to say

Over there too

Lot of changes

The specific way

People over here

Wear clothing

Likewise

In Delhi also

Are dressed

In several villages

Custom of veils, curtains

Still it has

In the cities

Anything like this

Custom is not anymore

 

English Meaning

Activity 5: Listen and Underline

Instructions: Look at the fragments given in the box below and circle it in the dialogues box as soon as you hear in the conversation.

पहले सिर्फ

औरतें ज़्यादातर

लेकिन आजकल

औरतों के पहनावे में

काफ़ी बदलाव

जिस तरह से

वैसे ही

पर्दे का रिवाज

अब भी  नहीं रहा

Time: 2:49 – 3:19

सवाल: पहले सिर्फ लड़कियाँ ही पैन्टस और जीन्स पहनती थीं और औरतें ज़्यादातर शलवार-कुरता पहनती थीं । लेकिन आजकल औरतों के पहनावे में भी काफ़ी बदलाव आ गया है । आप इस पर क्या बताना चाहेंगी ?

जवाब: आजकल वहाँ भी बहुत बदलाव आ गया है । जिस तरह से यहाँ लोग कपड़े पहनते हैं वैसे ही दिल्ली में भी लोग कपड़े पहनने लगे हैं । कई गाँवों में पर्दे का रिवाज अब भी है लेकिन शहरों में कोई ऐसा रिवाज नहीं रहा ।

Activity 6: Comprehensive Questions (in pair)

Instructions: Ask the following comprehensive questions to your classmate and write down his/her answers.

 

१ दिल्ली में सब्ज़ीवाले किस तरह से सब्ज़ियाँ बेचते हैं और क्यों ?

२ सब्ज़ी बाज़ार से न खरीदकर अगर गली के थैलेवालों से ख़रीदते हैं तो क्या लाभ और क्या नुकसान हो सकता है ? इसपर अपना विचार व्यक्त कीजिये ।

३ सब्ज़ीवालों की स्थिति के बारे में आंटी जी ने क्या बताया है ? क्यों वे दुगने दामों में सब्ज़ियाँ बेचते हैं ?

४ दुगने दाम होते हुये भी औरते क्यों गली के सब्ज़ीवालों से ही सब्ज़ियाँ ख़रीदना पसंद करती हैं ?

५ दिल्ली की लड़कियाँ पहले किस तरह के कपड़े पहनती थी ?

६ दिल्ली की औरतों के पहनावे के बारे में आंटी जी ने क्या बताया है ?

७ दिल्ली के आस पड़ोस के गाँवों में अभी भी किस तरह की प्रथा देखी जा सकती है ?

८ दिल्ली शहर के रीति-रिवाजों के बारे में आंटी जी का क्या कहना है ?