सवाल: उस ज़माने में तयशुदा शादी ही ज्यादा होती थी और प्रेम विवाह बहुत ही कम । आप दोनों का शादियों को लेकर कैसा विचार था और आप दोनों की शादी कैसे हुई ?
मीरा: बिलकुल ओल्ड फ़ैशंड अरैंज्ड मैरिज जिसमें एक दूसरे को जानते भी नहीं । लेकिने हमारे मार्डन पैरेंट्स ने जिन्होंने खुद लाव मैरिज्ड की थी उन्होंने मुझे पूरी फ्रीडाम दे रखी थी कि तुम अगर किसी को पसंद करती हो तो बताओ जिसमें कि मेरा जाब आसान हो जायेगा । लेकिन ऐसा मेरे संग कुछ हुआ नहीं था । हमें यह पूरा फ्रीडाम था, स्वतंत्रता थी कि अगर कोई लड़का मुझे देखने के आये , कोई भी रीजान से, कारण हो कि मैं कहूँ कि नहीं पसंद है । उन्होंने मेरा स्वभाव देखते हुये कि इसको यूनिवर्सिटी लाइफ़ जैसे यह टीट्स करते थे रूड़की यूनिवर्सिटी में तो शायद इसको यह ज्यादा सुहायेगी । तो उन्होंने इस तरह से अपने मन से यह सोचा कि मुझे क्या अच्छा लग सकता है, मेरा जीवन किससे सुखी होगा । क्या मैं पसंद करूंगी ? उस हिसाब से उन्होंने लड़के खोजे और पसंद किया । सच पूछो तो मैंने पिता जी पर ही छोड़ रखा था कि आप जो ठीक समझे । और वह ठीक ही निकला । जैसा कि उन्होंने बड़ी समझदारी से खोज करके शादी करी ।
Vocabulary List 1
Hindi
उस ज़माने में
तयशुदा शादी
प्रेम विवाह
बहुत ही कम
कैसा विचार था?
ओल्ड फ़ैशंड
अरैंज्ड मैरिज
मार्डन पैरेंट्स
लाव मैरिज्ड
पूरी फ्रीडाम, स्वतंत्रता थी
दे रखी थी
आसान हो जायेगा
कुछ हुआ नहीं था
मेरे संग
रीजान से
स्वभाव देखते हुये
यूनिवर्सिटी लाइफ़
शायद
ज्यादा सुहायेगी
मुझे क्या अच्छा लग सकता है
मेरा जीवन
किससे सुखी होगा
उस हिसाब से
लड़के खोजे
पसंद किया
छोड़ रखा था
जो ठीक समझे
बड़ी समझदारी से
खोज करके
English
During that time
Arranged marriage
Love marriage
Very low
What was the idea?
Old fashioned
Arranged marriage
Modern parents
Love marriage
Complete freedom
Was given
Will be easier
Nothing was happened
With me
Any reason
By seeing the nature
University life
May be
Will be more suitable
What may I like
My life
How would be happy
Accordingly
Searched the groom
Liked
Had given the authority
Whatever they thik fit
Very sensibly
By searching
Activity 2: Choose the Correct Answer
Instructions: Choose the correct alternatives to complete the following Hindi sentences.
१- उस ज़माने में -------- ------ ही ज्यादा होती थी ।
२- बिलकुल ------- -------- अरैंज्ड मैरिज जिसमें एक दूसरे को जानते भी नहीं ।
३- लेकिने हमारे --------- --------- ने जिन्होंने खुद लाव मैरिज्ड की थी ।
४- उन्होंने मुझे पूरी -------------- दे रखी थी ।
५ - लेकिन ऐसा -------- ------- कुछ हुआ नहीं था ।
६- मुझे क्या -------- ------ --------- है, मेरा जीवन किससे सुखी होगा ।
७- उस हिसाब से उन्होंने --------- --------- और पसंद किया ।
८- सच पूछो तो मैंने पिता जी पर ही -------- ------- था ।
Activity 3: Comprehensive Questions
Instructions: Listen to the following comprehensive questions and write the answers from the upper paragraph.
१- मीरा और मदन जी की शादी कैसे हुई और क्या वे लोग शादी से पहले एक दूसरे को जानते थे ?
२- मीरा जी ने अपने माता-पिता के बारे में कौन कौन सी बातें बताई थीं ?
३- मीरा जी के माता-पिता ने उनको किस तरह की स्वाधीनता देकर रखी थी ? उसके बारे में विस्तार से वर्णन कीजिये ।
४- मीरा जी ने किस तरह के जीवन साथी का सपना देखा था ?
५- मीरा जी ने अपने स्वभाव के बारे में क्या बताया था ?
६- मीरा जी के माता पिता ने अंत में कैसा निर्णय लिया ?
७- मीरा जी ने अपने माता-पिता पर क्या छोड़कर रखा था ?
८- मीरा जी अपने माता-पिता के निर्णय से कहा तक सहमत थीं ?
Activity 4: True of False
Instructions: Read the following paragraph carefully and mark the sentences below as true or false.
सवाल: आप दोनों के बच्चों की शादी कैसे हुई ? क्या उन लोगों ने भी -- वे लोग तो यहीं पैदा हुये -- तो ।
मीरा: मेरे बच्चे यहाँ पर पैदा हुये । लड़की ने तो शादी कर ली मनपसंद से लेकिन लड़के को जब भी हम कहते हैं कि अगर तुम खुद लड़की नहीं खोजते तो चलो, हम तुम्हारे लिये खोज दें । तो वह हमेशा कहता है कि हमें बहुत खुशी है कि आप लोगों की शादी इस तरह से अरैंज्ड ढंग से माँ-बाप ने करी और बड़ी अच्छी तरह से निभाई और आप लोग एक दूसरे से एडजास्ट कर सके और खुश हैं लेकिन प्लीज़ हमें इस तरह से, क्योंकि मैं सोच भी नहीं सकता कि मैं किसी को जानूँ न पहचानूँ और उससे शादी कर लूँ । अभी भी वह इसी इंतेज़ार में है कि वह किसी से मिलेगा और उसका मन भायेगा और लड़के-लड़की एक दूसरे को पसंद करेंगे और शादी करेगा । इसीलिये अभी तक वह बिन व्याहा है और वह अपनी यूनिवर्सिटी लाइफ में उसकी ज़िन्दगी इतना खुश और व्यस्त है कि शादी के लिये समय ही नहीं निकालता और कहता है कि करना है, करना है शादी लेकिन कब करना है यह मुझे नहीं पता । कब वह समय निकालेगा, कब सचमुच में किसी से मिलेगा और करेगा । लेकिन हमें, तो ठीक है खुश रहो, जैसे रहो
खुश रहो ।
१- मीरा और मदन जी के बच्चे यहीं आइवा में पैदा हुये थे ।
२- मीरा और मदन जी के बच्चों ने मनपसंद से शादियाँ की हैं ।
३- मीरा और मदन जी अपने लड़के के लिये दुलहन खोजना चाहते हैं ।
४- उनका बेटा तयशुदा शादी करने के लिये राज़ी हो गया है ।
५- उनकी बेटी अभी इसी इंतेज़ार में है कि वह बहुत ही जल्द किसी से मिलेगी और कोई उसके मन को भायेगा ।
६- बेटा अपनी यूनिवर्सिटी लाइफ में इतना व्यस्त है कि शादी के लिये समय ही नहीं निकाल पाता ।
Activity 5: Putting Sentences in Order
Instructions: Watch and listen to the conversation (timing: 9:07 – 11:01) and put the sentences in order by 1,2, 3, 4. Vocab list is given below.
__________लड़की ने तो शादी कर ली मनपसंद से
__________अगर तुम खुद लड़की नहीं खोजते तो चलो, हम तुम्हारे लिये खोज दें ।
__________मेरे बच्चे यहाँ पर पैदा हुये ।
__________लेकिन लड़के को जब भी हम कहते हैं
__________हमें बहुत खुशी है कि आप लोगों की शादी इस तरह से अरैंज्ड ढंग से माँ-बाप ने करी
__________आप लोग एक दूसरे से एडजास्ट कर सके
__________और बड़ी अच्छी तरह से निभाई
__________तो वह हमेशा कहता है
__________मैं किसी को जानूँ न पहचानूँ और उससे शादी कर लूँ
__________क्योंकि मैं सोच भी नहीं सकता
__________वह किसी से मिलेगा और उसका मन भायेगा
__________अभी भी वह इसी इंतेज़ार में है
__________वह अपनी यूनिवर्सिटी लाइफ में उसकी ज़िन्दगी इतना खुश और व्यस्त है
__________इसीलिये अभी तक वह बिन व्याहा है
__________लड़के-लड़की एक दूसरे को पसंद करेंगे और शादी करेगा
__________शादी के लिये समय ही नहीं निकालता
Vocabulary List 2
Hindi
बच्चों की शादी
कैसे हुई
यहीं पैदा हुये
शादी कर ली
मनपसंद से
जब भी
अगर तुम खुद
लड़की नहीं खोजते
खोज दें
हमेशा कहता है
बहुत खुशी है कि
आप लोगों की शादी
अरैंज्ड ढंग से
अच्छी तरह से निभाई
एक दूसरे से
एडजास्ट कर सके
इस तरह से
किसी को जानूँ न पहचानूँ
उससे शादी कर लूँ
इसी इंतेज़ार में है
किसी से मिलेगा
उसका मन भायेगा
एक दूसरे को
पसंद करेंगे
शादी करेगा
अभी तक
बिन व्याहा है
खुश और व्यस्त है
यूनिवर्सिटी लाइफ
समय ही नहीं निकालता
कब करना है
मुझे नहीं पता
समय निकालेगा
सचमुच में
किसी से मिलेगा
ठीक है
खुश रहो
जैसे रहो
English
Marriage of the kids
How did it happen
Born over here
Got married
Own choice
Whenever
If you/yourselves
Can’t find a girl/bride
Should we search
Always says
Very happy that
Your marriage
Arranged style
Went well
With each other
Able to adjust
Like this
Without knowing anyone
Should marry him/her
In this waiting
Will meet someone
His heart will like
To each other
Will like
Will marry
Till now
Unmarried
Happy and busy
University life
Doesn’t have time
When to do
I don’t know
Will have time/find spare time
Literally
Will meet someone
All right
Be happy
As you wish to live
Activity 6: Transformation Drill
Instructions: Transform the following sentences by using the verb forms given in the parenthesis and then translate into English.
उस ज़माने में तयशुदा शादी ही ज्यादा होती थी । (Future Tense)
आप दोनों का शादियों को लेकर कैसा विचार था । (Present Tense)
हमारे मार्डन पैरेंट्स ने जिन्होंने खुद लाव मैरिज्ड की थी । (Future Tense)
अगर किसी को पसंद करती हो तो बताओ । (Past Tense)
लेकिन ऐसा मेरे संग कुछ हुआ नहीं था । (Future Tense)
उस हिसाब से उन्होंने लड़के खोजे । (Present Continuous)
आप दोनों के बच्चों की शादी कैसे हुई ? (Future Tense)
मेरे बच्चे यहाँ पर पैदा हुये । (Past Perfect Tense)
लड़की ने तो शादी कर ली । (Future Tense)
आप लोग एक दूसरे से एडजास्ट कर सके । (Future Tense)
शायद इसको यह ज्यादा सुहायेगी । (Past Perfect Tense)
क्या मैं पसंद करूंगी ? (Past Perfect Tense)
वह इसी इंतेज़ार में है कि वह किसी से मिलेगा । (Past Tense)
लड़के-लड़की एक दूसरे को पसंद करेंगे और शादी करेगा । (Present Perfect Tense)
Activity 7: Marriage Survey in the Class
Instructions: Interview your friends about their choices of marriages. Write down their opinions about love marriage and arrange marriage and present a report on this survey to the class.
Activity 8: Projects and Research
Instructions: In a group of three choose one topic from the following different online published articles and give a presentation about it to the class. Show your opinion as well.
Activity 9: Debate
Instructions: Students debate in Hindi on the following topics.