Chapter 2: Indian and American Life

Segment 2

Activity 1: Watch and Listen

Instructions: Listen to the following dialogues of Meera Ji and sub-vocalize it. With the help of google translate write down the English meanings of the vocabulary list below. Then translate the paragraph into English.

Time: 1:20 to 3:19

मीरा: यहाँ नार्थ केरोलाइना में इतना रिच इंडियन कल्चर है । यहाँ तो आये दिन कवि सम्मेलन होना और भारत से कलाकार आते रहते हैं, बड़े अच्छे समय में हमलोग यहाँ मूव किये हैं कि जब बच्चे पालने का या उनकी ओर ध्यान देने का समय था तब वहाँ थे जहाँ सबकुछ एवेलेवल ही नहीं था और अब हैं कि हम दोनों जो कुछ भी चाहे अपना हिन्दुस्तानी चीज़ जा कर के एटेंड कर सकते हैं, और उसका आनंद ले सकते हैं । यहाँ रावण दहन इन चीज़ों में भी हमलोग काफ़ी इनवाल्व हैं कि रावण बनाने में या जो भी एक्टिविटी होती है यहाँ, जो भी कार्यक्रम । भारत छोड़े इतना समय हो गया और एक बड़ी शांति का जीवन जीने की आदत हो गयी और शायद उमर भी हो गयी कि अब इंडिया जाते हैं तो अच्छा तो लगता है लेकिन साथ ही लगता है कि ज़रूरत से ज़्यादा लोग, एक्टिविटि और बहुत ही । अब ना हमारा मन शांति खोजता है । वहाँ लगता है कि यहाँ कुछ आदत पड़ गयी है अकेले में रहने की । थोड़ी देर के लिये भले जैसे पारटी में जाना अच्छा लगता है पर वापस घर आने का मन होता है वैसे ही भारत जाकर के लगता है कि थोड़ी देर बाद कि चलों अब घर चलें ।

Vocabulary List

इतना रिच इंडियन कल्चर

आये दिन

कवि सम्मेलन होना

कलाकार आते रहते हैं

बड़े अच्छे समय में

मूव किये है

जब बच्चे पालने

उनकी ओर

ध्यान देने का समय

एवेलेवल ही नहीं था

हिन्दुस्तानी चीज़

जाकर के

एटेन्ड कर सकते हैं

अनंद ले सकते हैं

रावण दहन

इन चीज़ों में भी

काफ़ी इनवाल्व हैं

बड़ी शांति का जीवन

जीने की आदत

शायद उमर भी हो गयी

अच्छा तो लगता है

साथ ही लगता है कि

ज़रूरत से ज़्यादा

मन शांति खोजता है

आदत पड़ गयी है

अकेले में रहने की

थोड़ी देर के लिये

भले जैसे

अच्छा लगता है

घर आने का मन

अब घर चले

आदत पड़ गयी

थोड़ी देर के लिये

Activity 2: Comprehensive Questions

Instructions: Write the answers of the following comprehensive questions in complete Hindi sentences.

१- मीरा जी ने नार्थ केरोलाइना के कल्चर के बारे में क्या बताया है ?

२- मीरा जी के अनुसार नार्थ केरोलाइना में आाये दिन क्या-क्या होता रहता है ?

३- “बड़े अच्छे समय में हमलोग यहाँ मूव किये हैं ।” अपने इस कथन के समर्थ में मीरा जी ने क्या कहा था ?

४- मीरा जी ने अपने व्यस्ततापूर्ण जीवन के बारे में क्या बताया है ? वे लोग किस तरीके से अपना समय बीताते हैं ?

५- इतने साल अमेरिका में रहकर मीरा जी का स्वभाव कैसा हो गया है ?

६- मीरा जी अब जब भारत जाती हैं तो उनको कैसा महसूस होता है ?

७- मीरा जी के मन में कैसे परिवर्तन आ गये हैं और क्यों ?

Activity 3: Grammatical Constructions

Instructions: A. Study the following grammatical construction of "आते रहना." Write a list of verbs and conjugate with "ते + रहना" forms.

Category

Imperfective Participle + रहना

Expressing continuity

Grammar Form

आते रहना - Keep Coming

Construction: Root Verb + ता/ते/ती + रहना

 

Examples:

खा + ते + रहना = खाते रहना - Keep eating

आ + ते + रहना = आते रहना - Keep coming

पढ़ + ते + रहना = पढ़ते रहना - Keep reading

काम करते रहना: Keep working

सोते रहना: Keep sleeping

कमाते रहना: Keep earning money

सोचते रहना: Keep thinking

Activity 4: Listen and Answer

Instructions: Listen to the following questions and answers in complete Hindi sentences.

  1. तुम्हारे घर कौन आता रहता है ?
  2. तुम सुबह के दस बजे तक क्यों सोती रहती हो ?
  3. यह लड़का किसलिये पढ़ता रहता है ?
  4. ये आदमी किसके लिये कमाते रहते हैं ?
  5. कल पाँच बजे तक कौन सोता रहेगा ?
  6. तुम्हारा भाई कल कौन सी मूवी देखता रहा ?
  7. पिछले साल क्यों तुम इतने घूमते रहे ?

Activity 5: Conjunct Verbs

Instructions: Create your own Hindi questions by using the following conjunct verbs. Please remember to create the sentences in past tense only.

 

      Hindi                                                 English Meanings

 

मूव करना

 

एवेलेबल होना

 

अनंद लेना

 

आदत होना

 

अच्छा लगना

 

मन होना

 

घर चलना

 

Activity 6: Listen and Answer

Instructions: Listen to the following Hindi fragments along with its related questions. Give teh answers to the questions in complete Hindi sentences.

आये दिन

आपके शहर में आये दिन क्या-क्या घटता रहता है ?

बड़े अच्छे समय में

तुमको क्यों लगता है कि बड़े अच्छे समय में तुमने अपनी पढ़ाई पूरी की थी ?

शांति का जीवन

कैसे कैसे लोगों को शांति का जीवन पसंद है और क्यों ?

आदत पड़ जाना

बचपन में तुम्हें किन किन चीज़ों की आदत पड़ गयी थीं ?

ज़रूरत से ज़्यादा

आजकल लोगों को किन किन बातों पर ज़रूरत से ज़्यादा ध्यान देना चाहिये ?

लगता है कि

तुमको क्यों लगता है कि ग्लोबल वार्मिंग एक तथ्य है, मिथ्या नहीं है ?

थोड़ी देर के लिये

अरग तुम्हें थोड़ी देर के लिये देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाये तो क्या क्या बदलाव लाओगे?

Activity 7: Discussion Forum

Instructions: Search the Internet for the following Indian festivals and write about one festival in your own words on the created discussion forum including your experience of celebrating it:

 होली, दीवाली, बैसाखी, पोंगल, दूर्गा पूजा, बैसाखी

Activity 8: Compare and Contrast

Instructions: Write about the similarities and differences of Baisakhi and Thanksgiving and then present it to the class.

 

समानता

 

अंतर